क्षेत्रीय
02-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू मुलताई के आगे सुसंदरा से बुधवारको फिर अपनी पदयात्रा शुरू की। मंगलवार को वे पार्टी के बुलावे पर भोपाल गए थे। वहां से बुधवार से वापस लौटकर उन्होंने पदयात्रा आगे के लिए शुरू की। बुधवार की शाम को बैतूल में स्थित एसवीलॉन में यात्रा पहुची। यहॉ पदयात्रियों ने रात्रि विश्राम किया। 3 जुलाई की सुबह 5 बजे बैतूल बायपास में रोड में स्थित एसवी लॉन से फिर पदयात्रा शुरू होगी। पदयात्रा के साथ चल रहें रथ में मॉं नर्मदा का जल कलश विराजित किया गया है। इस दौरान जनप्रतिनिधि और लोगों द्वारा रथ और पदयात्रियों का स्वागत करते हुये मॉं नर्मदा के जल कलश और दादाजी धूनीवाले की पूजा अर्चना की जा रही है। सातवें दिन चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दूबे, विवेक जी महाराज, मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, बल्लू नागी, शैलेन्द्र बब्लू रघुवंशी, रमाकांत पटेल सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। ईएमएस/मोहने/ 02 जुलाई 2025