क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | गायक कलाकार मित्र समूह का स्व. मोहम्मद रफी की याद में तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे म्यूजिकल प्रोग्रम 31 जुलाई को शाम सात बजे से शुरू होगा। समूह के संस्थापक सुरेश घोड़के ने बताया कि इसमें ग्वालियर के अलावा अन्य शहरों के गायक कलाकार रफी के गाए सोलो और युगल गीतों को अपनी आवाज देंगे। कार्यक्रम रात 10:30 बजे तक चलेगा।