ग्वालियर ( ईएमएस ) | ट्रिपल आइटीएम स्थित अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में द्वितीय अटल बिहारी व्हीलचेयर रग्बी कप-2025 का आयोजन 5 और 6 जुलाई को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सहित छह राज्यों की टीमें भाग लेंगी। व्हीलचेयर रग्बी एसोसिएशन ऑफ मप्र के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने बताया कि मप्र टीम का नेतृत्व अजीत प्रजापति करेंगे। टीम में अन्य खिलाड़ी राजेश शर्मा, अरविंद रजक, राजेंद्र माहोर, राजेश वर्मा, प्रियांशु सक्सेना, मोनू (कोच), राजेश गोयल और रमेश मोलवा, शामिल हैं। स्पर्धा का शुभारंभ 5 जुलाई को सुबह 11 बजे होगा, जिसमें पहले दिन कुल आठ मैच खेले जाएंगे। दूसरे दिन, दोपहर 2 बजे सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। समापन समारोह में पुरस्कार वितरण भी होगा। विजेता टीम को 11 हजार, उपविजेता को 7 हजार और तृतीय टीम को 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।