क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संस्थान कमेटी के चिंतामणि पार्श्वनाथ जिनालय सराफा बाजार में चातुर्मास करने के लिए पांच विदूषी साध्वीयां रांची (झारखंड) से पद विहार कर दिल्ली, आगरा, बटेश्वर, अटेर, भिंड, मेहगांव, गोहद, मालनपुर होते हुए गुरुवार को सराफा बाजार स्थित श्वेताम्बर उपाश्रय भवन में विराजेंगी। साध्वी लयस्मिता, अमीवर्षा, भव्योदया, गुणोदया जिनवर्षा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा कटी घाटी दादाबाड़ी, जीवाजीगंज से गाजे-बाजे के साथ सामैया यात्रा जुलूस सुबह आठ बजे निकलेगी। यह यात्रा हनुमान चौराहा, जनकगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार होते हुए जैन श्वेतांबर मंदिर पहुंचेगी।