सूरजपुर(ईएमएस)। जिले के डेडरी गांव में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक ही परिवार के 10 लोग विषाक्त मशरूम खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी को जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेडरी गांव निवासी एक परिवार के कुछ सदस्य जंगल से मशरूम तोड़कर लाए थे। यह सोचकर कि मशरूम खाने योग्य है, उन्होंने उसे पकाया और पूरा परिवार भोजन में शामिल हुआ। लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर सभी को उल्टी-दस्त, चक्कर और कमजोरी जैसी तकलीफें शुरू हो गईं। स्वजन की बिगड़ती हालत देख पड़ोसियों ने तत्काल सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरभ अग्रवाल ने बताया कि बीमारों में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी को जंगली जहरीला मशरूम खाने से फूड पॉयजनिंग की शिकायत हुई है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है और निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल से लाए गए अज्ञात वन उत्पादों, खासकर मशरूम, का सेवन बिना विशेषज्ञ की पुष्टि के न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 जुलाई 2025