क्षेत्रीय
02-Jul-2025


कांकेर(ईएमएस)। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इमलीपारा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ बाउंड्री वॉल लांघकर कॉलोनी में घुस आया और एक गाय के बछड़े को शिकार बना लिया। घटना का वीडियो स्थानीय निवासियों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेंदुआ कॉलोनी की बाउंड्री वॉल पर चढ़ा हुआ नजर आया। लोगों ने जैसे ही उसे देखा, मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान तेंदुआ अचानक दीवार से कूदकर अंदर आया और एक गाय के बछड़े पर हमला कर उसे जंगल की ओर खींचते हुए ले गया। इस घटना के बाद कॉलोनी में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। खासकर छोटे बच्चों और स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में चिंता गहराने लगी है। घटना कांकेर वन परिक्षेत्र की बताई जा रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी तेंदुए और भालुओं के रिहायशी इलाकों में दाखिल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 जुलाई 2025