कोंडागांव(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक और हड़कंप का माहौल है। मृतका केशकाल थाने में बस्तर फाइटर के रूप में पदस्थ थी। मामला केशकाल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है, जहां महिला आरक्षक का शव उसके सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी के मुताबिक, बीती रात काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर सहकर्मियों ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद भीतर महिला आरक्षक का शव लटका हुआ मिला। शव को फंदे से उतारकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया गया है। महिला आरक्षक के पिता भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और किसी अन्य जिले में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। मामले से जुड़े पहलुओं को समझने के लिए आसपास के लोगों और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल व दस्तावेजी जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 जुलाई 2025