क्षेत्रीय
03-Jul-2025
...


पार्षदों और ठेकेदारों की भूमिका पर उठे सवाल कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम नगर पालिका परिषद अंतर्गत गेवरा बस्ती वार्ड क्रमांक 25 में बन रही सीसी (कांक्रीट) सड़क की गुणवत्ता को लेकर क्षेत्रवासियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और ठेकेदारों की मनमानी हो रही है, जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाते हुए बताया की बन रही सीसी रोड की मोटाई कहीं महज 2 इंच है, तो कहीं 3 या 5 इंच तक हैं, जो कि निर्माण मानकों के विपरीत है। इतना ही नहीं, निर्माण के दौरान सीमेंट-कांक्रीट को जमाने और मजबूती देने के लिए जरूरी वाइब्रेटर मशीन का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। इस मामले में वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद तेज प्रताप सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “अगर इसी तरह घटिया काम होता रहा तो यह सड़क पहली ही बारिश में बह जाएगी। ठेकेदार सिर्फ मुनाफा देख रहे हैं, जनता की सुविधा और सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं। अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी कोई ठोस जांच नहीं हुई है।” 03 जुलाई / मित्तल