ग्रामीणों ने ट्रांसफर रूकवाने स्कूल में जड़ दिया ताला छिंदवाड़ा (ईएमएस)। ट्रायबल विभाग में सिर्फ एक नेताजी के कहने पर ही विभागीय अधिकारी काम कर रहे हैं। अधिकतर टेंडर और सप्लाई इन्हीं के चहेतों को मिल रही है यदि चहेते ठेकेदार को काम नहीं मिलता है तो इसकी गाज प्राचार्य पर गिरती है ऐसा ही मामला बिछुआ विकासखंड के थोटामाल पीएमश्री स्कूल में सामने आया है। जहां पर शाला के प्रभारी प्राचार्य राजू पाटिल का पीएमश्री थोटामाल स्कूल से हर्रई के सुदूर ग्रामीण अंचल में तबादला कर दिया गया है। प्राचार्य राजू पाटिल का तबादला होने से क्षेत्र के अभिभावकों में रोष है। इसके चलते अभिभावकों ने पिछले दिनों स्कूल में आंदोलन भी किया था। अभिभावकों और विद्यार्थियों द्वारा शाला के मेन गेट पर ताला जड़ते हुए वापस प्राचार्य राजू पाटिल का तबादला आदेश निरस्त करने की मांग की गई थी। ग्रामीणों का कहना था कि प्राचार्य राजू पाटिल के कारण स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था में काफी सुधार आया है। शाला का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत आया है, लेकिन क्षेत्रीय नेताओं और ठेकेदारों को उनकी ईमानदारी से परेशानी है, इसकी कारण उनका तबादला हर्रई के सुदूर ग्रामीण इलाके के एक स्कूल में कर दिया गया है। जिसके बाद बिछुआ बीईओ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश दी। ईएमएस/मोहने/ 02 जुलाई 2025