रायपुर(ईएमएस)। एंटी करप्शन ब्यूरो ने रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई, जहां पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, ग्राम गोतियारडीह निवासी जयवर्धन बघेल जो अभनपुर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष भी हैं ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में खरीदी गई जमीन के नामांतरण की प्रक्रिया के दौरान पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल ने उनसे रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसीबी की टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ACB आगे की जांच में जुटी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 जुलाई 2025