मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेत्री रूही सिंह अपनी अगली फिल्म मस्ती 4 में लीड रोल निभाने जा रही हैं और इसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। अभिनेत्री रूही ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस सीरीज का हिस्सा बनना उनके लिए बड़ी बात है और उन्होंने बिना देर किए फिल्म के लिए हामी भर दी। एक्ट्रेस ने बताया कि निर्देशक मिलाप जावेरी इस फ्रेंचाइजी से शुरू से जुड़े हुए हैं और उन्हें दर्शकों की पसंद की गहरी समझ है। रूही ने कहा कि वह उनके निर्देशन में काम करने को लेकर बहुत खुश हैं क्योंकि मिलाप जानते हैं कि लोगों को क्या पसंद आता है और उसी हिसाब से फिल्म बनाते हैं। उन्होंने कहा, “जब मुझे मस्ती 4 का ऑफर मिला, मैंने फौरन हां कर दी। यह एक बड़ा नाम है और इसमें शानदार कलाकारों की टीम है। यह मेरे लिए मस्ती-मजाक से भरा एक बेहतरीन मौका है।” रूही ने याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ ग्रैंड मस्ती देखी थी और खूब जोर-जोर से हंसी थीं। इस फिल्म से उनकी कई यादें जुड़ी हैं और अब खुद इस सीरीज में काम करने का मौका मिलना उनके लिए बेहद खास है। कॉमेडी करना कितना मुश्किल है, इस सवाल पर उन्होंने बेहद ईमानदारी से कहा कि उन्हें अपनी कमजोरियों और खूबियों का पता है। उन्होंने कहा, “मुझे खुद पर हंसने में कोई डर नहीं लगता। असल जिंदगी में भी मैं हंसमुख और मजाकिया हूं। लेकिन मुझे पता है कि कॉमेडी करना सबसे मुश्किल काम है। यही वजह है कि मैं इसके लिए बहुत मेहनत कर रही हूं।” उन्होंने बताया कि वह रोज कॉमेडी फिल्में देख रही हैं, खासतौर पर राजपाल यादव और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकारों की टाइमिंग और अदायगी को गौर से समझने की कोशिश कर रही हैं। मस्ती 4 एक बार फिर इस फ्रेंचाइजी की मस्ती, ह्यूमर और एंटरटेनमेंट को अगले स्तर पर ले जाने का वादा करती है। रूही की मेहनत और ईमानदारी यह दिखाती है कि वह दर्शकों को हंसाने के इस चुनौतीपूर्ण काम के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि यह फिल्म मशहूर मस्ती फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जो अपने मस्तीभरे ह्यूमर और बोल्ड कॉमेडी के लिए जानी जाती है। सुदामा/ईएमएस 03 जुलाई 2025