मनोरंजन
03-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें तारे ज़मीन पर भी शामिल है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर ने इस फिल्म को बीच में छोड़ने का फैसला कर लिया था। एक इंटरव्यू में खुद आमिर खान ने बताया कि फिल्म की शुरुआत में उन्होंने इसके लेखक अमोल गुप्ते से कहानी सुनी तो वे भावुक हो गए और तुरंत फिल्म करने को तैयार हो गए। अमोल चाहते थे कि वे इसे डायरेक्ट करें, लेकिन आमिर को उनके निर्देशन पर भरोसा नहीं था। आमिर ने अमोल से साफ कहा कि वे तभी इसे प्रोड्यूस करेंगे अगर डायरेक्टर कोई और होगा। अमोल इससे निराश हुए लेकिन कुछ सोचकर मान गए कि आमिर ही फिल्म को प्रोड्यूस और एक्ट करें और किसी और को डायरेक्टर लें। इसके बाद आमिर ने डायरेक्टर की तलाश शुरू की और अमोल के साथ स्क्रिप्ट पर भी काम किया क्योंकि कहानी के आखिरी हिस्से में कुछ चीजें उन्हें पसंद नहीं थीं। करीब एक हफ्ते तक स्क्रिप्ट पर काम करते हुए आमिर को लगा कि ये कहानी अमोल के दिल से निकली है और शायद वही इसे सबसे बेहतर ढंग से बना सकते हैं। आमिर ने कहा कि उन्होंने अमोल से कहा कि वही इसे डायरेक्ट करें। इसके बाद फिल्म की तैयारी और शूटिंग शुरू हुई। शूटिंग के पहले हफ्ते आमिर सेट पर नहीं थे क्योंकि उनके सीन नहीं थे। जब प्रोडक्शन हेड ने उनसे लगातार कहा कि रशेस (बिना एडिट की फुटेज) देखें तो उन्होंने घर पर मंगाकर देखी। आमिर को वो रशेस अच्छी नहीं लगीं और उन्हें डायरेक्शन में कमी दिखी। इसी को लेकर आमिर ने अमोल से बात की। अमोल अपनी पत्नी के साथ आमिर के घर पहुंचे। आमिर ने उनसे पूछा कि उन्हें रशेस कैसे लगीं तो अमोल ने कहा कि बहुत अच्छी। लेकिन आमिर को साफ लग गया था कि फिल्म का डायरेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा। इस वजह से आमिर ने तय कर लिया था कि फिल्म को छोड़ देंगे। सुदामा/ईएमएस 03 जुलाई 2025