मुंबई (ईएमएस)। वेब सीरीज़ राणा नायडू 2 की सफलता का अभिनेत्री कृति खरबंदा आजकल जश्न मना रही हैं। ताजा इंटरव्यू में कृति ने बेहद ईमानदारी और चुलबुले अंदाज़ में अपनी बात रखी और अपनी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से भी शेयर किए। यह ओटीटी डेब्यू उनके लिए बेहद खास साबित हुआ है, जिसने उन्हें दर्शकों और समीक्षकों से ढेरों तारीफ दिलाई है। उन्होंने कहा कि बात करना उनका पसंदीदा शौक है और मजाक में कहा, “हम ये इंटरव्यू 6 घंटे तक कर सकते हैं, मुझे बोलने में मजा आता है, मैं थकूंगी नहीं।” इस बातचीत में उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की एक प्यारी याद भी सुनाई। कृति ने बताया कि जब इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट रिलीज हुई थी, तब वह 11वीं या 12वीं क्लास में थीं। उनके दोस्त फिल्म का सुबह का शो देखकर आए और उनसे बोले, “कृति, हमने तुम्हें ही स्क्रीन पर देखा। तुम हूबहू रियल लाइफ गीत जैसी हो।” इस तुलना से कृति बेहद खुश हो गई थीं और उसी दिन दो बार और फिल्म देखने पहुंच गईं – एक बार दोस्तों के साथ और फिर रात को अपने माता-पिता के साथ। कृति ने हंसते हुए बताया कि उस दिन उन्होंने जब वी मेट तीन बार देखी क्योंकि उन्हें लगा कि फिल्म की नायिका गीत बिल्कुल उन्हीं जैसी है। उन्होंने यह भी कहा कि असल में वह गीत का मशहूर डायलॉग –‘आप कन्विन्स हो गए या मैं और बोलूं?’– फिल्म आने से पहले ही बोला करती थीं। अब कृति इस तुलना को मुस्कुराकर याद करती हैं और कहती हैं कि वह पहले सच में एक तूफानी लड़की थीं लेकिन अब थोड़ी शांत, मैच्योर और नाज़ुक हो गई हैं। काम के मोर्चे पर कृति खरबंदा ने राणा नायडू 2 में एक जटिल और गहन किरदार निभाकर अपनी अभिनय प्रतिभा का नया पहलू दिखाया है। इस फिल्म में उनके साथ सनी सिंह होंगे और यह रोमांस के तीखे और अंधेरे पहलुओं को दर्शाने का वादा करती है। कृति का कहना है कि इस फिल्म से उनकी बहुमुखी प्रतिभा और बेखौफ़ अभिनय शैली एक बार फिर सामने आएगी। यह किरदार उनके करियर के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। आने वाले समय में वह रिस्की रोमियो में नजर आएंगी, जो एक नॉयर शैली की लव स्टोरी है। सुदामा/ईएमएस 03 जुलाई 2025