* पति ने पुलिस और प्रशासन से लगाई गुहार कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गगत करतला थाना क्षेत्र के ग्राम गेरांव निवासी एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पति का आरोप है कि कोरबा के एक चिकित्सालय में नौकरी लगने के 6 महीने बाद उनकी पत्नी एक अन्य युवक के साथ रहने लगी है और अब उनके साथ रहने से इंकार कर रही है। पति ने पुलिस से अपनी पत्नी द्वारा ले जाए गए सोने का हार, चांदी की पायल, नकदी और एक नई स्कूटी वापस दिलाने गुहार लगाई है। * पति ने नौकरी लगवाने किया था दावा उक्त पति ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने ही अपनी पत्नी को कोरबा के एक चिकित्सालय में नौकरी दिलवाई थी। नौकरी मिलने के लगभग छह महीने बाद उसकी पत्नी ने उनके साथ रहने से मना कर दिया और कथित तौर पर कोरबा के ही एक युवक के साथ रहने लगी। * पत्नी पर सामान और नकदी ले जाने का लगाया आरोप पीड़ित पति का कहना है कि उनकी पत्नी घर से जाते समय अपने साथ सोने का हार, चांदी के पायल और कुछ नकदी ले गई है। इसके अतिरिक्त, उसने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक नई स्कूटी खरीदी थी, जिसे भी वह अपने साथ ले गई है। पति ने इन सभी सामानों को वापस दिलाने के लिए पुलिस से हस्तक्षेप करने मांग की है। * पुलिस और प्रशासन से लगाई मदद की गुहार पति ने करतला थाना पुलिस और जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उन्हें उनकी पत्नी से उनके सभी सामान वापस दिलवाने में मदद करें। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। 03 जुलाई / मित्तल