03-Jul-2025


जयपुर (ईएमएस)। केन्दीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी करवड़ के सहयोग से विद्यालय परिसर के सभाकक्ष में ÓÓकेन्द्र सरकार के 11 वर्षो की उपलब्धियोंÓÓ पर विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य केैलाश नायक ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षो से युवा शक्ति को सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से निरंतर प्रयास किए हैं तथा नई शिक्षा नीति के साथ कौशल विकास और स्टार्टअप पर फोकस से हमारे युवा ÓÓविकसित भारतÓ के संकल्प के अहम भागीदार बने है। यह हमारे लिए अत्यंत खुशी की बात है कि आज देश का युवा राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भुमिका निभाने की बात कही। इसी अवसर पर विद्यालय की उप-प्राचार्य श्रीमती प्रकाश आसिया ने बताया की केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पर आज की युवा पीढ़ी की बालिकाओं को सम्बोधित करते कहा कि ईधनों का उपयोग करने वाली ग्रामीण और वंचित परिवारों को एलपीजी जैसे स्वच्छ ईधन उपलब्ध कराने के उदेश्य से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कारगर साबित हो रही है साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थय की रक्षा करने की भी बात कही। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर के के. आर. सोनी ने करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना- स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा जिसमें सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 3 जुलाई 2025