जगदलपुर(ईएमएस)। भीषण बारिश के बीच शहर को साफ-सुथरा रखने में जुटे सफाई कर्मियों के प्रति महापौर संजय पांडेय की संवेदनशीलता सामने आई है। बस्तर जिले में जारी भारी बारिश के कारण जगदलपुर शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम के सफाई मित्र एवं कर्मचारी दिन-रात पानी की निकासी और सफाई कार्य में लगे हुए हैं। इसी बीच गुरुवार को जब महापौर संजय पांडेय शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि कई सफाई कर्मी तेज बारिश में बिना किसी सुरक्षा उपकरण, खासकर रेनकोट के, काम कर रहे हैं। इस पर उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए बड़ी संख्या में रेनकोट वितरित करने की पहल की। महापौर स्वयं रेनकोट लेकर नगर निगम कर्मचारियों के बीच पहुंचे और जरूरतमंद सफाई कर्मियों को रेनकोट बांटे। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में पार्षदों के माध्यम से रेनकोट वितरित किए जाएंगे, ताकि कोई भी कर्मी बारिश में असुरक्षित हालत में काम करने को मजबूर न हो। इस मौके पर एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, योगेंद्र पांडेय, संजय विश्वकर्मा, उर्मिला यादव, दिलीप दास, राजेश चौधरी, गोविंद वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। ईएमएस(संजय कुमार जैन)03 जुलाई 2025