क्षेत्रीय
03-Jul-2025


जशपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ पुलिस के ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कट्टे की नोक पर लूटपाट के मामले में सात साल की सजा काट चुका कुख्यात बदमाश अरुण कुमार नायडू इस बार गांजा तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जशपुरनगर निवासी अरुण नायडू, जो आपराधिक प्रवृत्ति का है, उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लेकर बोलेरो वाहन (CG 13 U 1260) से शॉर्टकट रास्ते से दमेरा होते हुए जशपुरनगर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना से स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर दमेरा मार्ग पर घेराबंदी की गई। थोड़ी देर बाद टीम को चरईडांड मार्ग से एक संदिग्ध बोलेरो आती दिखाई दी, जिसे रोकने पर चालक ने अपना नाम अरुण कुमार नायडू बताया। पूछताछ और तलाशी के दौरान वाहन की पिछली सीट के नीचे छिपाकर रखे गए 5 पन्नियों में कुल 5 किलो 93 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹75,000 बताई जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह यह गांजा उड़ीसा के सबडेगा इलाके से लाया था और इसे जशपुर में खपाने वाला था। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 जुलाई 2025