03-Jul-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। पनागर थाना अतंर्गत अकोला बस्ती कुसनेर पनागर में डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 105 लीटर डीजल जब्त किया है| पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अकोला बस्ती कुसनेर पनागर निवासी 42 वर्षीय सुंदर उर्फ सुंदा पटेल के घर में दबिश दी गई जहां घर के आंगन में आरोपी ने 105 लीटर डीजल असुरक्षित तरीके से अवैध रुप से संग्रहण कर रखा था जिसे चोरी छिपे बेचा जा रहा था| पुलिस ने डीजल के साथ साथ , बांट, चुंगी, पाईप जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 03 जुलाई 2025/ 04.48