03-Jul-2025


बिजली उपभोक्ताओं पर दोहरी मार जबलपुर, (ईएमएस)। जनवरी से मार्च के तिमाही में फ्यूल सरचार्ज का औसत 1.01 प्रतिशत था| लेकिन अप्रैल से जून के तिमाही में औसत 2.73 प्रतिशत था| स्पष्ट है कि पूर्व के तिमाही के तुलना में इस तिमाही में फ्यूल सरचार्ज में 1.72 प्रतिशत से वृद्धि हुई| यह दूगनी वृद्धि है| माह फ्यूल सरचार्ज तिमाही औसत जनवरी 20225 2.06 प्र.श. फरवरी 2025 0.23 प्र.श. 1.01 प्र.श. मार्च 2025 0.75 प्र.श. अप्रैल 2025 3.92 प्र.श. मई 2025 2.51 प्र.श. 2.73 प्र.श. जून 2025 2.36 प्र.श. बिजली उपभोक्ता की मुश्किल तो यह है कि फ्यूल सरचार्ज में बढ़ोत्तरी के साथ ही 1 अप्रैल से प्रदेश में बिजली के रेट भी 3.46 प्रतिशत से बढ़ाए गए हैं| इस कारण 200 से 400 यूनिट बिजली खपत करने वाले सर्व साधारण उपभोक्ताओं को न केवल बिजली के रेट बढ़ने से 50 से 100 रुपए अतिरिक्त देना पड़ेगा, बल्कि इसी के साथ फ्यूल सरचार्ज की लगभग 30 रुपए तक की अतिरिक्त राशि भी देना पड़ रही है| यह दोहरी मार है| जनसंगठनों का तीव्र विरोध........... जनसंगठनों के डॉ पीजी नाजपांडे, रजत भार्गव, टीके रायघटक, डीके सिंह, सुशीला कनौजिया, गीता पांडे, सुभाष चंद्रा, एड.वेदप्रकाश अधौलिया, संतोष श्रीवास्तव, डीआर लखेरा, पीएस राजपूत, एड जीएस सोनकर, राममिलन शर्मा ने घोषणा की है कि इस आर्थिक बोझ के खिलाफ जनआंदोलन की रुपरेखा शीघ्र ही तय कर विरोध दर्शाया जाएगा| सुनील साहू / मोनिका / 03 जुलाई 2025/ 04.48