जबलपुर, (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण की तीन दिवसीय प्रक्रिया 3 जुलाई को सफलतापूर्वक पूर्ण हुई। यह प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ होकर लगातार तीन दिन चली, जिसमें कनिष्ठ अभियंता और सिविल अटेण्डेंट पदों के लिए बुलाए गए कुल 65 अभ्यर्थियों में से 62 ने दस्तावेज परीक्षण में भाग लिया। एम पी ट्रांसको के मुख्य अभियंता धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी नियत समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए और पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए परीक्षण पूर्ण कराया। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र ही नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। इस दस्तावेज परीक्षण प्रक्रिया का संचालन एम.पी. ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, नवीन पांडे, एच.आर. मैनेजर श्रीमती नुसरत सिद्दीकी, अमित मेहरोलिया, सहायक अभियंता डी.जी. गोस्वामी, पी.डी. अग्रवाल, शैलेन्द्र चाल्स, सुधीर कुमार डे एवं अमितेन्द्र गौरव की टीम द्वारा किया गया। सुनील साहू / मोनिका / 03 जुलाई 2025/ 04.49