जबलपुर, (ईएमएस)। युग दृष्टा समाधि सम्राट, विद्या सागर महाराज के नवाचार्य विद्याकुल शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री 108 समयसागर जी महामुनिराज का ससंघ कल 5 जुलाई को दयोदय से श्री पिसनहारी तीर्थ में आगमन हो रहा है जहां सुबह 7 बजे मुनि संघ की भव्य अगवानी की जाएगी| सुबह 8 बजे से आचार्य श्री के मंगल प्रवचन होगे और 9.45 बजे से आचार्य श्री की आहारचर्या होगी| इसी तरह अगले दिन रविवार 6 जुलाई को प्रवचन और आहारचर्या मढ़िया जी में ही होगी| गुरुवार को श्री पिसनहारी मढ़िया ट्रस्ट पदाधिकारियों और अन्य संस्थाओं ने आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित कर पिसनहारी तीर्थ में चतुर्मास करने का निवेदन किया। सुनील साहू / मोनिका / 03 जुलाई 2025/ 05.39