03-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों कभी कभार पड़ने वाली मानसूनी फुहारों से मौसम खुशनुमा बनने लगा है। राजधानी के कई हिस्सों में बुधवार को भी मामूली बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो 9 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। इससे आज से लेकर अगले सात दिन तक दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग ने 5 जुलाई को मध्यम बारिश तक की संभावना जताई है। इस रिपोर्ट में पूरे हफ्ते का हाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इस दिन भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। दोनों ही दिन अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 5 जुलाई को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम ज्यादा ही खराब रहेगा। इस दिन दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से माध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/03/ जुलाई /2025