03-Jul-2025
...


- बैकं का एजेंट बताकर लोन दिलाने का झांसा देकर लिये थे जमीन के दस्तावेज भोपाल(ईएमएस)। रातीबढ़ थाना इलाके में एक शातिर युवक द्वारा फर्जीवाड़ा कर किसान की जमीन बेचने का मामला सामने आया है। शातिर ने खुद को बैंक का एजेंट बताकर फरियादी को लोन दिलाने का झांसा दिया। उसके जाल में फंसने के बाद युवक ने किसान से उसकी जमीन की बही ले ली। इसी बही का इस्तेमाल करते हुए जालसाज ने जमीन के कागजात तैयार किए और उसे दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। जानकारी लगने पर किसान ने थाने में शिकायत की जिसकी जॉच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपी की मदद करने वाले अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुगालिया छाप में रहने वाले पवन दोहरे (35) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह पेशे से खेती-किसानी करते हैं। साल 2012 में उन्हें खेती के लिए ट्रैक्टर की आवश्कता पढ़ने लगी। इस संबध में जानकारी जुटाते हुए उनका संपर्क रेडियो कॉलोनी में रहने वाले चंद्रशेखर बघेल से हुआ। बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने खुद को बैंक का एजेंट बताते हुए कहा की वह उन्हें ट्रैक्टर के लिए आसानी से लोन दिला सकता है। इसके बाद जालसाज चंद्रशेखर बघेल ने पवन से जमीन की बही मांगी। पवन के पिता ने अपने भाई की जमीन की बही बैंक में जमानत के तौर पर रखकर ट्रैक्टर के लिए लोन लेने के लिए दे दी थी। दस्तावेज देने के काफी समय तब लोन न होने पर पवन के चाचा ने जमीन की बही वापस देने को कहा तब आरोपी पहले तो टालमटोल करता रहा। बाद में दबाव बनाने पर आरोपी ने भदभदा के पास बुलाकर उनके साथ मारपीट की थी। इस पर अजाक थाना पुलिस ने आरोपी चंद्रशेखर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इस दौरान फरियादी को पता चला कि बही का पहला पेज फटा हुआ है। संदेह होने पर जब उन्होनें अपने स्तर छानबीन की तब पता चला कि आरोपी ने कोर्ट में जमानत के लिए बही का इस्तेमाल किया था। साल 2015 में पिता की मौत के बाद पवन को पता चला कि आरोपी चंद्रशेखर ने उनके पिता की साढ़े चार एकड़ जमीन को बही के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी दिनेश मीणा को बेच दी है। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी चंद्रशेखर बघेल व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 3 जुलाई