03-Jul-2025
...


- रिटायर्ड पुलिसकर्मी का एटीएम छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार - दूसरे एटीएम जाकर निकाल लेता था रकम भोपाल(ईएमएस)। रातीबड़ थाना इलाके में स्थित नीलबड़ एटीएम में पैसे निकालने गये रिटायर्ड पुलिसकर्मी का एक बदमाश एटीएम कार्ड झपटकर फरार हो गया। फरियादी ने शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ लगाई और लोगो की मदद से उसे पकड़ लिया गया। आरोपी बिहार का रहने वाला है, जो पहले एटीएम में खड़े होकर पहले रकम निकालने वाले का पासर्वड देखता फिर कार्ड लेकर भाग जाता और दूसरे एटीएम से रकम निकाल लेता था। मिली जानकारी के अनुसार शक्ति परिसर कलखेड़ा में रहने वाले खट्टूलाल चौधरी (65) पिता गौरव नाथ चौधरी पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह नीलबड़ चौराहा पर स्थित एटीएम से रकम निकालने पहुंचे थे। जब वह पैसे निकाल रहे थे, उस समय उनके पीछे एक युवक खड़ा था, जिस पर उन्होनें ध्यान नहीं दिया। पैसे निकालने के बाद उनका कार्ड मशीन से बाहर आया। इससे पहले वह कार्ड मशीन से निकालते उनके पीछे खड़ा युवक तेजी से उनका एटीएम निकालकर बाहर की और भागा। फरियादी ने उसका पीछा करते हुए शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोगो की मदद से उसे पकड़कर पुलिस को सौपं दिया। आरोपी का नाम मनीष बताया गया है, जो बिहार के गया जिले का रहने वाला है। और दो-तीन दिन पहले ही भोपाल आया है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक आरोपी ने खुलासा किया है, की वह पहले भी इस तरह की वारदातें कर चुका है, पासवर्ड देखने के बाद वह एटीएम लेकर भाग जाता और दूसरे एटीएम से रकम निकाल लेता था। हालांकि पुलिस शहर में हुई ऐसी घटनाओ की पृष्टि करने के साथ ही आरोपी मनीष से आगे की पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस बिहार जिले की गया पुलिस से भी संपर्क कर उसके अपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटा रही है। जुनेद / 3 जुलाई