03-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) अवैध वसूली और मारपीट के आरोप में तीन साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। उस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित था। मामला तिलकनगर थाने का है। थाना प्रभारी मनीष लोधा के अनुसार वर्ष 2023 में सूरज पिता रमेश कोगले और उसके साथी नितिन व किशन ने शराब पीने के लिए फरियादी से 1000 रुपए मांगे थे। मांग पूरी न करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे धमकाया था। इस पर थाना तिलक नगर में अपराध क्रमांक 48/2023 धारा 327, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी सूरज कोगले फरार था। लगातार प्रयासों के बावजूद गिरफ्त में नहीं आने पर पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरज कोगले उत्तरप्रदेश भागने की तैयारी में तीन इमली बस स्टैंड पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 03 जुलाई 2025