03-Jul-2025


शाजापुर(ईएमएस)। शाजापुर जिले में नेशनल हाईवे 52 में बिजाना जोड़ पर गुरुवार सुबह 6 गायें मृत मिलीं। किसी वाहन की टक्कर से इनकी मौत होने की आशंका है। सीसीटीवी फुटेज या चश्मदीद नहीं होने से यह पता नहीं चल पाया है कि कितने और किस वाहन ने टक्कर मारी। स्थानीय ग्रामीण कुणाल ने बताया कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इससे न केवल जानवर, बल्कि आम लोग भी असुरक्षित हैं। ग्रामीणों ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बारिश के मौसम में शहर की सडक़ों पर मवेशियों की संख्या बढ़ गई है। ये मवेशी अकसर सडक़ के बीच बैठे रहते हैं। रात के समय इन्हें देख पाना मुश्किल होता है। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला के अनुसार, अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। विनोद उपाध्याय / 03 जुलाई, 2025