राष्ट्रीय
03-Jul-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मध्य रेल ने यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए 52 अतिरिक्त सेवाओं के लिए संशोधित संरचना के साथ लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर विशेष ट्रेन सेवा चलाने की योजना बनाई है, जिसका विवरण निम्नानुसार है- * एलटीटी-कानपुर-एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (52 सेवाएं) 04152 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष जो प्रत्येक शनिवार को 17.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करती है और अगले दिन 15.45 बजे कानपुर पहुंचती है। इसे दिनांक 05.07.2025 से 27.12.2025 तक बढ़ा दिया गया है| (26 सेवाएं) 04151 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष जो प्रत्येक शुक्रवार को 13.00 बजे कानपुर से प्रस्थान करती है और अगले दिन 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचती है। इसे दिनांक 04.07.2025 से 26.12.2025 तक बढ़ा दिया गया है। (26 सेवाएँ) ठहराव: इगतपुरी, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू और फतेहपुर। संशोधित संरचना: एक वातानुकूलित 2-टियर, चार वातानुकूलित 3-टियर, 5 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन। आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या 04152 की विस्तारित यात्राओं के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर खुली है। उक्त विशेष ट्रेन के ठहराव एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उक्त विशेष ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएँ। संतोष झा- ०३ जुलाई/२०२५/ईएमएस