03-Jul-2025


- हाथ में पहना कड़ा मारकर किया घायल भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग थाना इलाके में स्कूटर सवार दो युवकों ने स्कूली छात्र के वाहन को टक्कर मार दी। जब छात्र ने उनका विरोध करते टक्कर मारने का कारण पूछा तब दोनों युवको ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए बेल्ट से पीटा और हाथ में पहना कड़ा मारकर घायल कर दिया। बाद में थाने पहुचें छात्र की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर स्कूली छात्र है। शाम करीब चार बजे वह अपने दोस्त के साथ दो पहिया वाहन से कोचिंग में पढ़ने के लिये एमपी नगर जा रहा था जैसे ही वह सुभाष नगर खेल मैदान के पास पहुंचे, उसी समय स्कूटर सवार दो युवकों ने जानबूझकर उनके वाहन में टक्कर मार दी। छात्र ने उनसे टक्कर मारने का कारण पूछा तब दोनों ने गाड़ी अड़ाकर उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर एक युवक ने अपने वाहन की डिग्गी में रखा बेल्ट निकाला और छात्र को पीटना शुरू कर दिया। जब उसके साथ मौजूद दोस्त ने अपना दो पहिया वाहन खड़ा कर उसे बचाने के लिये बीच में आया तब तक दूसरे युवक ने हाथ में पहने हुए कड़े से उसके सिर पर मार दिया। मारपीट होता देख जब आसपास के लोग उसे और आने लगे तब आरोपी युवक उन्हें धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस का कहना है कि आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद ही घटना का कारण सामने आ सकेगा, फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। जुनेद / 3 जुलाई