भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में स्थित ग्राम डंगरौली में मंगलवार रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है की हादसे के समय वह शराब के नशे में था। पुलिस के मुताबिक अपनी मां के साथ रहने वाला रोहित मालवीय पुत्र कंछेदीलाल मालवीय (25) मेहनत-मजदूरी का काम करता था। उसका दूसरा भाई भोपाल में रहता है। रोहित को शराब पीने की आदत थी। उसकी शराब की लत के कारण उसकी शादी भी नहीं हो रही थी। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की इसी कारण वह कई बार फांसी या खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देता था। मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे शराब के नशे में धुत रोहित ने अपनी मां से एक बार फिर फांसी लगाकर जान देने की बात कही। मॉ ने उसे समझाइश दी, जिसके बाद वह कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद ही चिंतिम मॉ उसे देखने के लिये उसके कमरे पर पहुंची तो उसे दरवाजा बाहर से बंद मिला। काफी आवाजे देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तब परेशान मां ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल ही मौके लिए रवाना हो गई। थाने से गांव करीब 15 किमी दूर होने के चलते जब तक पुलिस टीम गांव पहुंची, तब तक रोहित फांसी लगा चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 3 जुलाई