पटना, (ईएमएस)। यूँ तो बिहार में पहले से ही 27 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं लेकिन जल्द ही बिहार की सड़कों पर 150 और इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने वाली है। इन बसों में आधुनिक सुविधाएँ जैसे जीपीएस ट्रैकिंग, सीसीटीवी, पैनिक बटन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और स्पीड गवर्नर उपलब्ध होंगे, जो महिला यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाएंगे। खबर है कि केंद्र सरकार बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम को जल्द ही 150 इलेक्ट्रिक बसें सौंपने जा रही है। इन बसों को पटना समेत अन्य प्रमुख शहरों में चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ये बसें बिहार की सड़कों पर दौड़ने वाली हैं। इस पहल का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना है। इन बसों के परिचालन के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से विकसित किया जा रहा है। पटना में फुलवारीशरीफ परिवहन परिसर और बैरिया बस टर्मिनल पर बड़े चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जहाँ एक साथ 30 बसों को चार्ज करने की क्षमता होगी। इसके अलावा गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में भी चार्जिंग स्टेशनों के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। एक इलेक्ट्रिक बस एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर तक चल सकती है और चार्जिंग में लगभग एक घंटा लगेगा। ये बसें रात 9 बजे तक संचालित होंगी। हर रूट पर 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है और इनकी निगरानी परिवहन निगम के कंट्रोल एंड कमांड रूम से होगी। यह सिस्टम आपात स्थिति में यात्रियों को तुरंत सहायता प्रदान करने में सक्षम होगा। संतोष झा- ०३ जुलाई/२०२५/ईएमएस