व्यापार
04-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। चाइनीज कंपनी रियलमी ने अपनी पॉपुलर रियलमी 15 सीरीज भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है। स्मार्टफोन की इस सीरीज में रियलमी 15 प्रो 5जी और रियलमी 15 5जी शामिल होंगे। रियलमी 15 प्रो को कंपनी ने अपना सबसे एडवांस एआई पार्टी फोन बताया है। फोन में ऐसी एआई तकनीक दी गई है जो कंसर्ट, डांस फ्लोर या घर की पार्टी की लाइटिंग को पहचानकर कैमरा सेटिंग्स को ऑटोमैटिक एडजस्ट करती है। इससे फोटो और वीडियो धुंधले नहीं होते और रंग ज्यादा जीवंत नजर आते हैं। शटर स्पीड, कंट्रास्ट और सेचुरेशन जैसे पैरामीटर रियल टाइम में बदलते हैं ताकि हर पार्टी मोमेंट साफ और यादगार बने। रियलमी 15 प्रो और रियलमी 15 5 जीदोनों फोन में कई शानदार फीचर्स होंगे। इनमें 50 एमपी या उससे ज्यादा रेजोल्यूशन वाला एआई कैमरा होगा जो खासतौर पर पार्टी लाइटिंग में शानदार फोटो ले सकेगा। 5जी सपोर्ट से यूजर को तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग में कोई रुकावट नहीं आएगी। फोन में 6.7 इंच का अमोलेड डिस्प्ले होगा जो 120 एचझेड रिफ्रेश रेट देगा, जिससे यूजर को स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 या बेहतर प्रोसेसर होगा जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त है। 5000 एमएएच से ज्यादा की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसकी बड़ी खासियत है। कीमत की बात करें तो रियलमी 15 5जी की कीमत लगभग 20,000 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि रियलमी 15 प्रो 5जी करीब 25,000 रुपये में मिल सकता है। फोन का डिज़ाइन स्टाइलिश और हल्का रखा गया है ताकि यह युवाओं को आकर्षित कर सके। इसकी सटीक लॉन्च डेट तो नहीं बताई गई है, लेकिन संभावना है कि यह जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सुदामा/ईएमएस 04 जुलाई 2025