मनोरंजन
04-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। मौजूदा समय में भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद नाजुक और संवेदनशील हैं, ऐसे में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ द्वारा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म करना कई लोगों को नागवार गुजरा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर दिलजीत की कड़ी आलोचना हो रही है और कुछ लोग इसे देशहित के खिलाफ बता रहे हैं। इस बीच मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर दिलजीत दोसांझ के समर्थन में सामने आए हैं। हाल ही में जब उनसे इस विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने साफ कहा कि दिलजीत दोसांझ को फिल्म बनाते समय हालात के बिगड़ने का अंदाजा नहीं रहा होगा। जावेद अख्तर ने कहा, “ये पिक्चर कब बनाई गई, मालूम नहीं। बेचारा क्या करे। आगे क्या होने वाला है, ये वो थोड़ी जानता था। पैसा भी उसी ने लगाया होगा। इसमें पाकिस्तान का पैसा तो नहीं डूबेगा, हिंदुस्तानी आदमी का पैसा डूबेगा। तो इससे फायदा किसका है?” उन्होंने कहा कि किसी भी नए नियम को पुराने समय पर लागू नहीं किया जा सकता। जावेद अख्तर के मुताबिक, अगर दिलजीत को पता होता कि हालात इतने बिगड़ जाएंगे, तो वह पागल थोड़ी था जो पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट करता। उन्होंने सरकार और सेंसर बोर्ड से अपील करते हुए कहा कि इस मामले को दया और समझदारी से देखें। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड को दिलजीत को हिदायत देनी चाहिए कि भविष्य में ऐसा न हो, लेकिन जो फिल्म पहले ही बन चुकी है, उसे रिलीज कर दिया जाए। जावेद अख्तर ने आगे यह भी कहा कि अच्छे वक्त में हिंदुस्तान और पाकिस्तान मिलकर फिल्में बनाते थे, जिनमें दोनों मुल्कों के आर्टिस्ट और राइटर शामिल होते थे। उन्होंने बताया कि भारत की टेक्नोलॉजी बेहतर है, लेकिन पाकिस्तान के पास अच्छे लेखक हैं और मिलकर काम करने से कला को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने माना कि आज की परिस्थितियों में ऐसा सोचना भी मुश्किल है क्योंकि हालात बेहद बिगड़ चुके हैं। जावेद अख्तर की इस राय को दिलजीत दोसांझ के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। सुदामा/ईएमएस 04 जुलाई 2025