राज्य
04-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने पारंपरिक स्वागत करते हुए बच्चों को माला पहना तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और पाठ्यपुस्तकें वितरित कीं। इसके साथ ही कक्षा 6वीं और 9वीं में नवप्रवेशित छात्रों का विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9वीं के छात्रों को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, जनपद अध्यक्ष माधुरी, जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र, जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम, विष्णु यादव, विवेक मारकंडे, नरेंद्र पटनवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 04 जुलाई / मित्तल