बदायूं (ईएमएस)। यूपी के बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव शहजाद नगर खेड़ा में गुरुवार रात घर के बाहर चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। उनके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया है। वारदात के दौरान गांव में बरात चढ़ रही थी, जिसे देखने के लिए परिवार के लोग बाहर थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमॉर्टम को भेजा है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का शक जताया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव शहजाद नगर खेड़ा निवासी किसान रामपाल (70) बीती रात गर्मी की वजह से घर के बाहर चारपाई पर सोए थे। रात 10 बजे करीब गांव में एक बरात चढ़ रही थी। जिसे देखने के लिए उनके बेटे घर से बाहर चले गए। जब उनका छोटा बेटा घर लौटा। तब उसने देखा कि पिता के सिर से खून बह रहा है। उनकी मौत हो चुकी है। बुजुर्ग के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। मौके से सबूत संकलित किए। शव को पोस्टमॉर्टम को भिजवाया गया। बेटे बृजेश शर्मा ने बताया कि दिन में पिता का गांव के ही एक युवक से विवाद हो गया था। उन्हें उस युवक पर हत्या का शक है। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। जितेन्द्र 04 जुलाई 2025