04-Jul-2025
...


उफनाती नदी में ट्रकों के बहने का वीडियो भी वायरल जबलपुर, (ईएमएस)। बीते कुछ दिनों से जबलपुर, मंडला सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है। कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं बारिश में होने वाली दुर्घटनाओं के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे जबलपुर जिले के बरेला-पडरिया कुंडम मार्ग पर स्थित ग्राम तलैया नदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक और एक भूसे से भरा ट्रक तेज बहाव के बीच पुल पार करने की कोशिश करता नजर आता है। लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते ट्रक पुल के बीच में ही फंस गया और फिर देखते ही देखते नदी की उफनती लहरों में बह गया। गनीमत रही कि इन दोनों ट्रक के चालक व परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई लिहाजा कोई जनहानि नहीं हुई और देखते ही देखते दोनों ट्रक पानी में समा गए| स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक तलैया नदी के पुल को पार करने का प्रयास कर रहा था, जबकि उस वक्त नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। यह वही नदी है जो आगे जाकर गौर नदी में मिल जाती है। गैस सिलेंडरों की लूट का वीडियो वायरल... घटना के दौरान ट्रक में भरे एलपीजी सिलेंडरों को बहता देख आसपास के गांवों के कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सिलेंडर निकालने की कोशिश करते नजर आए। वीडियो में कुछ ग्रामीण बहाव के बीच सिलेंडर उठाते और किनारे लाते दिख रहे हैं, जोकि बेहद खतरनाक था। चालक और परिचालक का नहीं चला पता... घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि खतरे को भापकर नदी के पुल में वाहन खड़ा कर चालक और परिचालक ट्रक से कूदे और भाग गए| इस बात की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी है| फिर भी रेस्क्यू टीम जुटी हुई है और प्रशासन स्थिति पर अपनी नजर बनाई हुई है| प्रशासन की अपील.. जबलपुर प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों को पार करने से बचें और किसी भी प्रकार की जोखिम भरी गतिविधियों से दूर रहें। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें सतर्क हैं और संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखी जा रही है। सुनील साहू / शहबाज / 04 जुलाई 2025/ 05.29