04-Jul-2025


भोपाल नई दिल्ली (ईएमएस)। मध्य प्रदेश आयुर्रविज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा गुरुवार को अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार स्नातक परीक्षा के लिए 6000 रूपये और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए परीक्षा शुल्क 15000 रूपये निर्धारित किया गया है। जो छात्र हिंदी भाषा में परीक्षा देंगे।उनको फीस मैं 50 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी। जो छात्र मेरिट में आएंगे। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। मेरिट में प्रथम आने वाले छात्र को 200000रूपये एवं मातृभाषा रत्न से सम्मानित किया जाएगा।द्वितीय आने पर डेढ़ लाख रुपए नगद और मातृभाषा विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। तृतीय आने पर 100000 रूपये नगद तथा मातृभाषा श्री के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार योजना मध्य प्रदेश के सभी 28 कॉलेज में संचालित होगी। जो विश्वविद्यालय से एफिलेटेड हैं। इस योजना में मध्य प्रदेश के 20 मेडिकल कॉलेज और 8 डेंटल कॉलेज शामिल हैं। सुपर स्पेशलिटी की परीक्षा, हिंदी भाषा में देने पर पुरुस्कृत किया जाएगा। एसजे/ 04 जुलाई 25