क्षेत्रीय
04-Jul-2025


जगदलपुर(ईएमएस)। बस्तर जिले में जारी मूसलधार बारिश के बीच शहर को स्वच्छ बनाए रखने में जुटे नगर निगम के सफाई कर्मियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए महापौर संजय पांडे ने उन्हें रेनकोट वितरित करने का निर्णय लिया है। लगातार बारिश के चलते शहर के कई वार्डों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए सफाई कर्मचारी दिन-रात पानी निकासी और सफाई कार्य में लगे हुए हैं। शुक्रवार को महापौर के निर्देश पर गुरु गोविंद सिंह वार्ड, लोकमान्य तिलक वार्ड, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड और अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड के सफाई कर्मियों को रेनकोट वितरित किए गए। यह वितरण वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा और पूनम रितेश सिन्हा की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर पार्षदों ने महापौर की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देना नगर निगम की नई सोच और सकारात्मक कार्यप्रणाली को दर्शाता है। रेनकोट प्राप्त करने वाले सफाई कर्मियों में नंदलाल खरे, शिव कुमार, अनीश चेंद्रे, गणेश चालेजा, रितेश मंडल, ललन सेद्रा, बजरंगी नायडू, किशन, निषाद खरे, वासु शेट्टी, रामा, गणेश चेलिया, रवि शेट्टी, अजय शेट्टी, प्रकाश शेट्टी और सनी सोनी शामिल हैं। कार्यक्रम में रितेश सिन्हा, कृष्णा, आनंद, विकास सहित स्थानीय वार्डवासी भी मौजूद रहे। ईएमएस(संजय कुमार जैन)04 जुलाई 2025