अंतर्राष्ट्रीय
04-Jul-2025


रोम,(ईएमएस)। इटली की राजधानी रोम के एक पेट्रोल स्टेशन और गैस डिपो में भीषण विस्फोट हुआ है। इस हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं। विस्फोट के बाद आग का एक बड़ा गोला आसमान में दिखाई दिया। यह विस्फोट सुबह 8 बजे हुआ। ब्लास्ट के बाद घटनास्थल से 300 मीटर दूर तक मलबा बिखर गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक के बाद एक दो विस्फोट हुए। पहले विस्फोट से पहले गैस की गंध आ रही थी। इसके बाद दूसरा विस्फोट हुआ और आग का एक बड़ा गोला आसमान में छा गया। विस्फोट के बाद लोगों को घरों से निकाला गया है। वाहन चालकों को वहां से हटाया गया। पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने रोम के मेयर से बात की। घटना स्थल के पास ही एक स्कूल था। हादसे के बाद 15 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। सिराज/ईएमएस 04जुलाई25