अंतर्राष्ट्रीय
04-Jul-2025
...


-यूक्रेनी राष्ट्रपति का दावा- 270 मिसाइलों को हवा में मार गिराया कीव,(ईएमएस)। रूस ने शुक्रवार सुबह यूक्रेन पर 500 मिसाइलों और ड्रोनों से हमला बोला। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया कि उसने रुस की 270 मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इसके अलावा 330 शाहेद ड्रोन भी थे। इनमें से 208 ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के जरिए जाम कर दिया। इस हमले का सबसे बड़ा निशाना राजधानी कीव ही था। कीव के अलावा द्निप्रो, सुमी, खार्किव, चेर्निहिव और आसपास के इलाकों को भी नुकसान पहुंचाया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कीव के मेयर ने बताया कि इस हमले में कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं और 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले से कीव के कई इलाकों में अपार्टमेंट बिल्डिंग, दुकानों, एक स्कूल, अस्पताल, रेलवे लाइन और दूसरे जरूरी ढांचों को नुकसान पहुंचा है। धमाकों की आवाजें 3 जुलाई को रात 10 बजे से ही सुनाई देने लगी थीं और ये 4 जुलाई सुबह तक जारी रहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को फोन पर बात की थी। जनवरी में ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं ने छठी बार बातचीत की। रूस के मुताबिक दोनों नेताओं ने यूक्रेन, ईरान और अमेरिका-रूस संबंधों समेत कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान पुतिन ने साफ कहा कि रूस, यूक्रेन वॉर की असल वजह को खत्म करके दम लेगा। उन्होंने कहा कि वे यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन उसे नाटो में शामिल होने की जिद छोड़नी होगी और 2022 के बाद रूस ने जिन इलाकों पर कब्जा किया गया है उन्हें मान्यता देनी होगी। पुतिन के सीनियर एडवाइजर ने बताया कि ट्रम्प ने यूक्रेन वॉर जल्द खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया। वहीं, पुतिन ने बातचीत के जरिए जंग का हल ढूंढने की कोशिश कर जोर दिया। सिराज/ईएमएस 04जुलाई25