04-Jul-2025
...


मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप जबलपुर, (ईएमएस)। तिलवारा थाना अंतर्गत जेडीए कालोनी में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नेता जी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक प्राईवेट कर्मचारी की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। सूचना पर तिलवारा पुलिस मौके पर पहुचीं, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया| पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच कर रही है| वहीं मृतक के छोटे भाई ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है| घटना के संबंध में तिलवारा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरव नगर निवासी मृतक दीपक लाहौरी यहां नेताजी सुभाष चंद्र मेडीकल कॉलेज में हाउसकीपिंग में प्रायवेट जॉब करता था| वही दो महीने से करीब दीपक अपने दोस्त करन के साथ जेडीए कालोनी में रह रहा था। बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में तीसरी मंजिल से गिरने पर उसकी मौत हो गई| भाई का आरोप है कि उसे किसी लड़की ने धक्का देकर गिराया जिससे यह घटना हुई है| इस मामलें की पूरी जांच करने की मांग की है| वहीं दूसरी ओर तिलवारा पुलिस ने बताया कि तिलवारा की जेडीए कालोनी की तीसरी मंजिल से दीपक लाहौरी की गिरने से मौत हो गई। जिसके शव को पीएम के लिये मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग जांच में लिया गया है।पुलिस ने बताया की मृतक भैरव नगर निवासी था उसके माता पिता नहीं है। वही वह दो महीने से करन नामक दोस्त के साथ जेडीए कालोनी में रह रहा था जहा हादसा हुआ है। सुनील साहू / मोनिका / 04 जुलाई 2025/ 05.28