क्षेत्रीय
04-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस) बहोड़ापुर थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है | 34 वर्षीय युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि दस साल पहले 1 अगस्त 2014 को वह नाश्ता लेने के लिए बहोड़ापुर में एक दुकान पर आई थी, वहां नारायण कॉलोनी बहोड़ापुर निवासी बंटी उर्फ ज्ञानचन्द्र अग्रवाल भी आया था। दुकान पर हुई पहचान जल्द ही दोस्ती में बदल गई। दोनों में फोन पर बात होने लगी। बंटी ने 24 अगस्त को मां से मिलवाने के लिए युवती को घर बुलाया, लेकिन उस समय घर पर मां नहीं थी। बंटी ने कहा कि मां आ रही है, तब तक ठंडा पिओ। बंटी ने युवती को फ्रूटी दी, जिसे पीते ही युवती अचेत हो गई। युवती ने बताया कि जूस पीने के बाद उसे कुछ याद नहीं है, लेकिन जब होश आया तो वह रूम में थी और शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसे समझते हुए देर नहीं लगी कि उसके साथ गलत हुआ है। इसी समय बंटी भी कमरे में आ गया। युवती ने नाराजगी व्यक्त की, तो वह माफी मांगने लगा और कहने लगा कि वह उससे ही शादी करेगा। किसी तरह उसे शांत रहने के लिए मना लिया। शादी का वादा कर बंटी ने युवती का 10 साल शारीरिक शोषण किया। 19 फरवरी 2024 को बंटी फिर से युवती को अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी का कहना था कि हम आज आखिरी बार मिल रहे हैं। अब मेरे संबंध किसी और महिला से हो गए हैं, इसलिए मैं तुमसे शादी भी नहीं कर सकता। इसके बाद भी युवती करीब 17 माह बंटी को शादी के लिए मनाती रही। जब बंटी ने उसे महत्व नहीं दिया, तो 15 दिन पहले युवती ने पुलिस को आवेदन दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है