बुरहानपुर (ईएमएस) । शिक्षा विभाग में लंबे समय से शिक्षकों के प्रमोशन नहीं होने से उसके स्थान पर युक्ति मुक्त करण के माध्यम से शिक्षकों को पिछले सत्र में इधर से उधर किया गया था जिसके चलते उनके स्कूलों में विपरीत भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति की गई ऐसे में उर्दू स्कूलों में उर्दू माध्यम के शिक्षकों की नियुक्ति से स्कूलों के परीक्षा परिणाम प्रभावित हुए समय रहते ऐसे शिक्षकों को हटाने की मांग की गई लेकिन शिक्षा विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया अब जबकि नए शिक्षा सत्र आरंभ हो चुका है तथा फिर उर्दू स्कूलों से हिंदी माध्यम के शिक्षकों को हटाने की मांग सामने आने लगी उर्दू माध्यम की स्कूलों में उर्दू भाषा शिक्षक बच्चों को ठीक प्रकार से पढ़ा नहीं पा रहे हैं जिस को लेकर शाहपुर उर्दू हाई स्कूल की शाला विकास समिति और पालक हिंदी भाषी शिक्षकों का विरोध करने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने बताया कि स्कूल उर्दू माध्यम का है और शिक्षक हिंदी माध्यम के ऐसे में वह अपने बच्चों को किस प्रकार शिक्षा देंगे विभाग ने प्रमोशन नहीं देकर पदनाम के आधार पर सैकड़ो शिक्षकों को इधर से उधर किया गया है, लेकिन शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग और जिले के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसी ही स्थिति अन्य भाषा की स्कूलों में भी देखने को मिल रही है लेकिन शिक्षा विभाग है कि चैन की नींद सो रहा है, इसी के चलते पालक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों से निकलने पर मजबूर है। आबिद अहमद/04जुलाई2025