ग्वालियर ( ईएमएस ) । मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली, जिला अशोकनगर में सत्ता पक्ष के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई झूठी एफआईआर के विरोध में 8 जुलाई को मुंगावली (जिला अशोकनगर) में मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल जंगी प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में ग्वालियर से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसजन भाग लें, इसके लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान, विनोद कुमार जेन, राकेश शर्मा, महादेव अपौरिया, उपेन्द्र सिंह राजपूत, देवेंद्र सिंह चौहान, मुनेन्द्र भदौरिया, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर की उपस्थिति में किया गया। बैठक में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षगण एवं मोर्चा संगठनों के अध्यक्षगण उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि लोकतंत्र, संविधान और कांग्रेस नेतृत्व के सम्मान की रक्षा हेतु ग्वालियर से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मुंगावली पहुंचेंगे एवं 8 जुलाई के प्रदर्शन में ग्वालियर से कांग्रेसजनो की अधिक से अधिक भागेदारी को लेकर आज 5 जुलाई को शाम 4 बजे कांग्रेस साधारण सभा बैठक आयोजित की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठन अध्यक्षण 6 जुलाई तक मुंगावली जाने वाले लोगो की सूची बनाकर दे, श्री पटवारी जी पर की गई यह एफआईआर सत्ता पक्ष की ओछी राजनीति का प्रमाण है, जिसे कांग्रेस कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। यह आंदोलन केवल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के लिए ही नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए भी है। सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस मोर्चा संगठन के अध्यक्ष गण 8 जुलाई को मुंगावली में होने जा रहे प्रदर्शन में अपने-अपने ब्लॉक से एवं मोर्चा संगठन के अध्यक्ष गण अपने सभी पदाधिकारी एवं अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस जनों को साथ लेकर मुंगावली पहुंचकर इस जन आंदोलन को मजबूती प्रदान करें और सत्ताधारी दल की जनविरोधी नीतियों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करें।