क्षेत्रीय
04-Jul-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | शासन और प्रशासन किसानों के भुगतान को लेकर गंभीर नही है, धान खरीदी घोटाले मे अभी तक सात लोगो को आरोपी बनाया गया है सभी पर ईनाम घोषित हो गये है, लेकिन अभी केवल दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है बाकी आरोपी आराम से बाहर घूम रहे है प्रशासन उनकी सम्पतियों को कुर्क करने की भी कार्यवाही नही कर रहा है, इससे स्पष्ट होता है की किसानों की चिंता किसी को नही है, लेकिन जब तक किसानों की पाई पाई नही मिल जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा | उक्त संकल्प मध्य प्रदेश किसान सभा के राज्य महा सचिव अखिलेश यादव ने कलेक्टर कार्यालय पर किसानों के प्रदर्शन के दोरान व्यक्त किये | प्रेस विज्ञप्ति मे किसान सभा के जिला अध्यक्ष तलविंदर सिंह एवं महा सचिव जितेंद्र आर्य ने बताया है की माह नवम्बर एवं दिसम्बर 2024 मे लक्ष्मीगंज स्थित कृषि उपज मंडी मे किसानों ने अपनी धान बेची, एक हजार से ज्यादा किसानों का करीब 8 करोड़ रुपये लेकर व्यापारी कल्याण यादव एवं उसके पार्टनर फरार हो गए है, अभी धान की बोअनी का समय है किसानों को कृषि लागत के लिए पैसों की सख्त आवश्यकता है लेकिन प्रशासन और शासन कोई ध्यान नही दे रहा है, इस बात से आक्रोशित किसानों द्वाराआज मध्य प्रदेश किसान सभा के नेत्तृत्व मे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन एवं सभा की किया गया| किसानों की मांग थी थी की, मंडी सभी किसानों का भुगतान करे, सभी आरोपी गिरफ्तार किये जाकर उनकी सम्पतियों को नीलाम करके किसानों का भुगतान किया जाए, ज्ञापन देने आये ए डी एम श्री डी एन सिंह एवं तहसीलदार अनिल राघव ने सात दिनों मे प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया, सभा को सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी, एवं किसान नेता सुग्रीव सिंह कुशवाह, ने भी समाधित किया, संचालन राजेंद्र सविता द्वारा किया गया |