भोपाल(ईएमएस)। आर्यिका विज्ञा श्री माताजी के ससंघ सानिध्य में गुरुदेव को नमन करते हुए जीवन साधना के संस्मरण सुनाए। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया महिला मंडल द्वारा नृत्य के माध्यम से एवं कई भक्तों ने भक्ति गीत के माध्यम से गुरुदेव के चरणों में भावांजलि समर्पित की। गुरु पूजन के पश्चात पूज्य माताजी ने कहा कि, गुरुदेव भले ही आज हम से दूर हैं लेकिन हमारे दिल में, आदर्शों, संस्कारों में सदैव पास है। आज गुरु की समाधि को एक वर्ष हो गया और ये एक वर्ष एक हजार वर्ष जैसा प्रतीत हो रहा है। यही गुरु मां ने गुरु गुणगान करते हुए कहा कि,आपने मुझ बांस को बांसुरी बना दिया। आपका यह उपकार मैं कभी नहीं भूल सकती । सांयकाल गुरु भक्ति का कार्यक्रम हुआ, जिसमें भक्तों ने गुरु आरती का अवसर भी प्राप्त किया। अंशुल जैन / 04 जुलाई, 2025