मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित त्योंथ पंचायत में गुरुवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण आदि कार्यों का जायजा लिया। डीएम ने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मतदाताओं से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से संबंधित फीडबैक भी लिया। जिला स्वीप आइकॉन एवं प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम मिश्रा द्वारा जागरूकता गीत गाकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया। विदित हो कि मधुबनी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है। प्रपत्र भरने में सहयोग भी किया जा रहा है और भरे हुए प्रपत्र का संग्रह भी हो रहा है। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०४ जुलाई/२०२५/ईएमएस