क्षेत्रीय
04-Jul-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । भीखु चँदिमा भंते थेरो के निमंत्रण पर थाईलैंड के अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त भीखु संघ के मार्गदर्शन में आषाढ़ी पूर्णिमा के महापर्व पर विशाल प्रवज्जा संस्कार शिविर एवं धम्म चारिका का आयोजन इन दिनों वाराणसी में किया जा रहा है। यह धम्मचारिका का 1 जुलाई से प्रारंभ होकर के 10 जुलाई, 2025 तक वाराणसी शहर के विभिन्न उप नगरों में भ्रमण करते हुए सारनाथ धम्मा लर्निंग सेंटर तथा धम्मेख स्तूप के पास समाप्त होगी।धम्म चारिका 1 जुलाई को सभी भीखु धम्मा लर्निंग सेंटर से प्रस्थान कर 2 जुलाई को अमन सेंट्रल स्कूल चुप्पेपुर होलापुर, 3 जुलाई को अशोक मिशन स्कूल कादीपुर, शिवपुर , 4 जुलाई को गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज लोहता , 5 जुलाई को बी एल डब्लू , 6 जुलाई को बी एल डब्लू से प्र स्थान कर संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर शिर गोवर्धनपुर, ,7 जुलाई को सिगरा बुद्ध विहार, ,8 जुलाई को हवेलिया सारनाथ, ,9 जुलाई को चिरईगांव, वाराणसी तथा 10 जुलाई को थाई बुद्ध विहार,वाराणसी में समस्त धम्म चारिका करने वाले भिखु गण का आगमन होगा तथा 10 तारीख को शाम को धम्मेख स्तूपा तथा सारनाथ के विभिन्न बौद्ध स्थलों पर विशाल दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विभिन्न स्थलों पर रात्रि विश्राम के दौरान चँदिमा भंते द्वारा सायंकाल प्रतिदिन धम्म उपदेश तथा तमाम सामाजिक समस्याओं पर चर्चा होती है। धम्म चारिका के संयोजक चँदिमा भंते थेरो नें एक साक्षात्कार में बताया कि इस धम्मचारिका का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द तथा समाज में भाईचारे को लाना है तथा राष्ट्र को एक वैज्ञानिक सोच प्रदान करना है। डॉ नरसिंह राम /ईएमएस/04जुलाई2025