04-Jul-2025


लखीमपुर खीरी (ईएमएस)। जिले में घर से बाइक लेकर नीमगांव आ रहे थाना नीमगांव के गांव तिगोडवा निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र की बाइक में हमलावरों ने बोलेरो से टक्कर मार दी। घटना के बाद बोलेरो भी अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार राजेंद्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे आनन-फानन में घायल बताकर एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इसे महज हादसा मान रही है, लेकिन परिजन जमीनी विवाद में हत्या होने का दावा करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक गांव तिगोडवा निवासी राजेंद्र के तीन बेटे महेंद्र कुमार, बबलू और राहुल पंजाब में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। तीनों बेटे वर्तमान समय में पंजाब में है। वह अपनी पत्नी व अविवाहित बेटी सोनी के साथ रहते थे। परिवार वालों ने बताया कि राजेंद्र का गांव के ही जगदीश प्रसाद से जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे राजेंद्र किसी काम से नीमगांव जाने के लिए बाइक से घर से निकले थे। नीमगांव कस्बे में पेट्रोल पंप के पास पहले से एक बोलेरो खड़ी थी। बताते हैं कि जैसे ही राजेंद्र बाइक लेकर किसान इंटार कॉलेज के पीछे पहुंचा। तभी पेट्रोल पंप पर खड़ी बोलेरो ने सामने से आकर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि घायल राजेंद्र ने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने उसकी पीटकर हत्या कर दी। उधर टक्कर मारकर भागने के दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। मृतक की बेटी सोनी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पिता की जमीन जोत ली थी। उसमें लगी गन्ने की फसल भी काट ले गए थे। इतना ही नहीं उसकी जगह में ही घूरा भी डालने लगे थे। पिता लड़ाई झगड़ा करने की बजाय कानून का सहारा ले रहे थे। जितेन्द्र 04 जुलाई 2025