बिलासपुर (ईएमएस)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोनी की 8 गाइड छात्राओं ने जिले और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। जे.के. कॉलेज, कर्रामें आयोजित राज्य पुरस्कार अलंकरण सम्मान समारोह में इन छात्राओं को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्राएं में दिव्या पटेल, हर्षित पटेल, अंकित पटेल, वैभवी यादव, स्नेहा यादव, निधि खरे, आंचल धीवर और सोनी प्रजापति शामिल है।इन सभी छात्राओं को राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। दिव्या पटेल को मिला राज्यपाल से विशेष सम्मान विद्यालय की छात्रा कु. दिव्या पटेल को राजभवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त हुआ, जो विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय रहा।विद्यालय की प्राचार्य अर्चना शर्मा ने छात्राओं की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए आशीर्वाद और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने गाइड प्रभारी स्वाति विजय हार्डीकर के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि टीम वर्क और सतत परिश्रम का परिणाम है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 04 जुलाई 2025