वाराणसी (ईएमएस) । अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीना, द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में मोहर्रम पर निकलने वालो जूलूसो की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत चौकाघाट से नाटी इमली, बड़ीबाजार, दोषीपुरा मैदान, नक्खीघाट होते हुए लाट सरैया तक एवं आस पास के संवेदनशील स्थानों पर ए0एस0चेक0 टीम, डाग स्क्वाड एवं पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए चेकिंग/निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था की अनुपालन न करने वाले एवं अतिक्रमण करने वाले के विरूध कठोरता से विधिक कार्यवाही किए जाने एवं माहर्रम को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन, सरवणन टी. अपर पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन, डा0 ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त, चेतगंज, सतानन्द पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त, अभिसुचना, एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/04जुलाई2025